DIOS Message

अत्यन्त हर्ष का विषय है कि जनपद का प्रतिष्ठित अभिनव विद्यालय नरायणपुर देवा विकास क्षेत्र बिलारी,मुरादाबाद विद्यालय स्तर से अपनी बेवसाइट का प्रमोचन करने जा रहा है। स्थापना वर्ष से निरन्तर प्रगति की और अग्रसर यह विद्यालय एक आदर्श रूप में स्थापित तथा जनपद का एक मात्र सी0बी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त राजकीय विद्यालय है, आशा है कि विद्यालय स्तर प्रमोचित वेबसाइट शिक्षक-छात्रों के मध्य तकनीकी कुशलता को बढ़ावा देने, ज्ञान अभिवृद्धि तथा छात्र-छात्राओं के व्यावसायिक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी।
विद्यालय परिवार को वेबसाइट प्रमोचन के शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
(प्रदीप कुमार द्विवेदी)
ज़िलाविद्यालय निरीक्षक,
मुरादाबाद।